‘गांधी’ के लिये गांधी की राह पर कांग्रेस, ‘लोकतंत्र की हत्या कर रही मोदी सरकार’

रांची: देश में बढ़ती सामाजिक अराजकता, अपराधिक मामले और न्यायिक प्रक्रिया में सरकारी दखल के खिलाफ कांग्रेस देशभर में सत्याग्रह कर रही है. रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के पास अल्पसंख्यक विभाग, ओबीसी विभाग, अनुसूचित जाती विभाग और आदिवासी कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह आयोजित किया. जिसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौजूर रहे. इस दौरान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी हर दिन नए नए तरीके से लोकतंत्र की हत्या कर रही है. जो बोलता है, सवाल उठाता है उसको फंसाया जाता है.

पलामू में भी सत्याग्रह

इधर पलामू जिला के हरिहरगंज प्रखंड में भी जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने गलत तरीके से राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की है. गांधीजी ने जिस तरह देश में सत्याग्रह कर अंग्रेजों को देश से खदेड़ने का काम किया और भारत को आजादी दिलाई आज कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर मोदी सरकार के कार्यों का पर्दाफाश करेगी. मोदी सरकार के दबाव के कारण देश की केंद्रीय एजेंसियां गलत काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, नीतीश बोले नहीं आने की कोई और वजह