नहीं रहे दर्शकों की मांग पर छक्का लगाने वाले क्रिकेटर, फिल्म में भी किया था काम

दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया. अफगानिस्तान में पैदा हुए सलीम 88 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. उन्होने गुजरात के जामनगर में अपनी आखिरी सांस ली. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने कई वर्षों तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वह एक दिग्गज बल्लेबाज के अलावा बाएं हांथ के स्पिन गेंदबाज भी थे. दुर्रानी ने भारतीय क्रिकेट टीम में 13 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी इस बीच उन्होंने अपने करियर में भारत की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले. 1 जनवरी 1960 में उन्होंने क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पदार्पण किया था. सलीम दुर्रानी अपने प्रशंषको की मांग पर छक्का जड़ने के लिए काफी मशहूर थे. उनके निधन पर खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी. ट्विटर पर लिखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा की ” सलीम दुरानी जी क्रिकेट के दिग्गज थे, अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान के अंदर और बाहर वह अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से आहत हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उसकी आत्मा को शांति मिलें.”

एक दूसरा ट्वीट कर पीएम ने कहा “सलीम दुरानी जी का गुजरात से बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है. वह कुछ वर्षों तक सौराष्ट्र और गुजरात के लिए खेले. उन्होंने गुजरात को अपना घर भी बनाया. मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला है और मैं उनके बहुमुखी व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ हूं. उनकी कमी जरूर खलेगी.” प्रधानमंत्री के अलावा खेल जगत के कई खिलाड़ियों समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

बॉलीवुड फिल्म में भी किया था काम

बता दें की सलीम दुर्रानी अपने लुक्स के लिए भी काफी मशहूर थे. उन्होंने 1973 में आई बॉलीवुड की फिल्म ‘चरित्र’ में भी काम किया है. 2011 में बीसीसीआई ने उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें: IPL-16: दिन के दूसरे में मैच में बेंगलुरु से बदला लेने उतरेगी मुंबई