



रांची: मार्च का महीना झारखंडवासियों के लिये खुशगवार गुजरा, गर्मी की जगह पूरे महीने ठंडक का एहसास हुआ, लेकिन अब राहत के दिन बीतने वाले हैं. और शुरुआत होने वाली है भीषण गर्मी की. शनिवार को हुई बारिश के बाद आज से मौसम में बदलाव हुआ है, सुबह से तेज खिली हुई धूप है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तीखी धूप सताएगी. लगातार तापमान में इजाफा होगा. रांची में आने वाले 4-5 दिनों में तापमान 5 डिग्री को जमशेदपुर में 8-9 डिग्री बढ़ सकता है.
जमशेदपुर में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी !
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूटेगा. इससे पहले 2016 में अप्रैल में शहर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस गया था. इस साल अप्रैल के तीसरे और चाैथे सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ने की भी संभावना है. लू चलेगी, और इसबार लू चलने के दिनों में इजाफा भी हो सकता है.
इस बार ज्यादा दिनों तक चलेगी लू
फरवरी में रिकार्ड गर्मी के बाद मार्च में हुआ बरसात के कारण मौसम फिलहाल ठंडा है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश इलाकों में अगले तीन महीने तक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी राज्यों में लू चलेगी. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में अप्रैल महीन में सामान्य से अधिक दिन लू रहेगी.
ये भी पढ़ें: कल अदालत में अपील दायर करेंगे राहुल गांधी, सूरत कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती