नीतीश के लिये बीजेपी के दरवाजे बंद, नवादा से अमित शाह ने भरी 2024 की हुंकार

नवादा: देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर रहे, इस दौरान नवादा के हिसुआ में सम्रोट अशोक जंयती कार्यक्रम में शामिल हुए. अमित शाह ने कहा, ​​​मुझे सासाराम जाना था, वहां सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं. मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं. अगले दौरे में मैं सासाराम में सभा जरूर करूंगा.

बिहार में अब कमल खिलेगा- शाह

अपने संबोधन में शाह ने बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. लोकसभा की सभी 40 सीटों पर इस बार कमल खिलेगा.

सत्ता के लिये किये गए समझौते

अमित शाह ने कहा नीतीश कुमार को पीएम बनना है, तेजस्वी को सीएम और दोनों के बीच पिस रही है बिहार की जनता, लेकिन 2024 में फिर से देश में मोदी सरकार आएगी और फिर बिहार में बीजेपी लहरायेगी. अमित शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप कहा, पलटूराम कहा. यहां तक की गिरगिट भी कह डाला, लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गए. ना नीतीश पीएम बन सकते हैं ना ही लालू का बेटा मुख्यमंत्री.

नीतीश के लिये बीजेपी दरवाजे बंद

अमित शाह ने कहा- मैं बिहार की जनता और ललन बाबू को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि चुनाव परिणामों के बाद भी नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद रहेंगे, और हमेशा के लिए बंद रहेंगे.

‘मिशन बिहार’ में जुटे शाह

गृह मंत्री शनिवार शाम को पटना पहुंचे थे. होटल मौर्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. बिहार में बीजेपी ने अपना मिशन-2024 शुरु कर दिय है. दो महीनों के अंदर शाह का ये तीसरा बिहार दौरा था.

ये भी पढ़ें: कल अदालत में अपील दायर करेंगे राहुल गांधी, सूरत कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती