Search
Close this search box.

BREAKING : पलामू और चतरा सीमा पर मुठभेड़, जवानों ने 5 माओवादियों को किया ढेर

पलामू और चतरा सीमा पर माओवादियों से मुठभेड़ हुई, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 भाकपा माओवादियों के ढेर होने की खबर है. इलाके में पलामू और चतरा पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा के साथ ऑपरेशन चला रही है.

माओवादियों के हथियार बरामद

जंगल में सर्च अभियान जारी है. एके-47, इंसास समेत 5 हथियार भी मिले हैं. कुछ और हथियार मिलने की आशंका है. कुछ और माओवादियों को भी गोली लगने की सूचना है. अबतक 5 शव बरामद किये जा चुके हैं. खबर थी कि 25 लाख का इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य गौतम पासवान अपने दस्ते के साथ वहां मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया. जिस पर माओवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी, फिर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.