



मसलिया/दुमका। मसलिया प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ पंकज कुमार रवि की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक संपन्न हुई. बैठक में श्री रवि ने कहा कि प्रत्येक गांव में मनरेगा के पांच योजना संचालित हो, छूटे हुए पीएम किसान के लाभुकों का ई केवाईसी करने, पीएम आवास योजना के कार्यो में तेजी लाते हुए दूसरा क़िस्त की राशि भेजने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, वीर शहीद पोटो हो खेल योजना सहित कई महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत सचिव व मुखिया का एक और संयुक्त खाता खोलने का निर्देश दिया. मसलिया के सभी पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय खोलने पर विचार विमर्श हुआ.
मौके पर बीपीओ संदीप कुमार, ए ई विकास कुमार, सुनीता सोरेन, सिद्धार्थ शंकर, जयदेव सोरेन, मुखिया जगरनाथ सिंह, जगदीश टुडू, प्रमिला किस्कू, सत्यनारायण टुडू, प्रियंका हेम्ब्रम, कृष्णनेदु मिश्रा, तांजिम आलम, मुराद आलम, नरेश प्रसाद यादव, काजल, सुनील, अर्नेस्ट, रंजीत आदि मौजूद थे.