



दिल्ली: एक बार फिर कोरोना पांव पसारने लगा है. भारत में लगातार तीसरे दिन 3 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों की पहचान हुई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3038 नए केस सामने आए हैं. 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले एक महीने नए केस में 9 गुना बढ़ोतरी हुई है. नए केस में बढ़ोतरी की वजह से पिछले एक महीने में एक्टिव केस में भी साढ़े 7 गुना बढ़ गए हैं. 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो गई. यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे.
40 दिन में 900 प्रतिशत बढ़े एक्टिव केस
22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को 20 हजार से ज्यादा हो गए. यानी सिर्फ 40 दिन में कोरोना के एक्टिव केस में 900% का इजाफा हो गया है. ज्यादातर मामले केरल, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे हैं.
नया वैरिएंट XBB 1.16 खतरनाक नहीं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी के लिए कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेवार है. कोरोना का यह स्ट्रेन ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं कर रहा है. कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है लेकिन लोगों में हल्के लक्षण देखें गए हैं, ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: कब, क्यों और किसने कि थी नक्सलवाद की शुरुआत ? जानें सबकुछ