



मुंबई: बादशाह खान के बाद दंबग सलमान भी लुंगी डांस करते दिख रहे हैं. ईद पर नजरेआम होने जा रही सलमान खान कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ नया गाना रिलीज हुआ है. पहले से कई सांग लोगों के सामने आ चुके हैं. और अब बारी साउथ के फ्लेवर वाले गाने ‘येंतम्मा’ की है. ये सांग हिंदी और तेलुगू दर्शकों के लिए एक कॉकटेल की तरह है. नाटू नाटू के लिए ऑस्कर जीतने के बाद साउथ सुपरस्टार राम चरण भी इस गाने में नजर आ रहे हैं. जबरदस्त बीट्स से लोगों को दीवाना बनाने के लिए येंतम्मा, सलमान खान, राम चरण, वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े को एक ही फ्रेम में एक साथ लाया है ताकि सीटी-मार डांस मूव्स के साथ धमाल मचा सके. इस गाने में स्टार्स लुंगी के साथ दिल खोलकर डांस करते दिख रहे हैं.
इस से पहले 2013 की ईद पर शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ आई थी जिसमें बादशाह खान और हनी सिंह लुंगी डांस करते नजर आए थे. गाने के बिट्स हर जुबान पर भी चढ़ गए थे.
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रोड्यूस कर रहा है. जिसे निर्देशित किया है फरहाद सामजी ने. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसी भारी भरकम स्टारकास्ट है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 2013 को छोड़ दें तो सलमान हर साल ईद पर अपनी फिल्मे रिलीज करते हैं और वो सुपरडुपर हिट भी होती हैं.
ये भी पढ़ें: शरीर के लिये काफी खतरनाक है मैदा, ज्यादा खाने से पहले जान लें…