ठाकुरगांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पहचान ना हो इसलिए जलाई लाशें

रांची: ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बगदा में तीन लोगों की जलने से मौत की खबर आ रही है. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे बताए जा रहे हैं, आशंका जताई जा रही है कि ये हत्या भी हो सकती है.

बड़ी बेरहमी से जलाई गई लाशें

जले हुए शवों की हालत कुछ ऐसी है की उनकी पहचान कर पाना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है. तीनों शव पूरी तरह से जल कर छतिग्रस्त हो चुके है. घटना की जानकारी एक ग्रामीण ने ठाकुरगांव थाना को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की पर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है.

ट्रिपल मर्डर की आशंका

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना में मर्डर की आशंका जता रही है, जिसमें हत्या के बाद लाशों को ठिकाना लगाने के मकसद से शवों को आग के हवाले कर दिया गया. बता दें की तीनों शव इस प्रकार से जल चुके हैं कि शवों की शिनाख्त नामुमकिन के बराबर है. पहली नज़र में मामला ट्रिपल मर्डर का ही प्रतीत होता है पर अभी इस बात की पुष्टि होना बाकी है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: रांची के होटवार जेल का औचक निरीक्षण, एसडीएम-सिटी एसपी जांच करने पहुंचे