



दिल्ली: फोर्ब्स मैगज़ीन ने मंगलवार को 2023 के अरबपतियों की सूची जारी की जिसके मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से एशिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. साथ ही दुनिया में अमीर बिजनेसमैन की सूची में मुकेश अंबानी 9वीं स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83.4 अरब डॉलर बताया गया है. बता दें कि वर्ष 2022 में उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 90.7 अरब डॉलर थी जिसके साथ वे दुनिया अरबपतियों की सूची में 10वें पायदान पर थे. वहीं 24 जनवरी, 2023 को 126 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी 24वें स्थान पर खिसक गए हैं.
गौरतलब है की अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से गिरावट आया था. हालांकि फिलहाल वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. इस बार की खास बात यह है कि अमीरों की इस सूची में इस बार रिकॉर्ड 169 भारतीय अरबपतियों ने अपनी जगह बनाई है.