Search
Close this search box.

बढ़ने लगी सूरज की तपिश, चढ़ रहा पारा, दोपहर बाद राहत

रांची: झारखंड में पिछले एक पखवाड़े ससे बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद मार्च में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा था. लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह से ही तीखी धूप तपिश बढ़ा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तापमान बढ़ता रहेगा, इसमें 2 से 3 डिग्री का इजाफा होगा. वहीं नमी की वजह से दोपहर बाद गर्जन के साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती है.

हर जिले में बढ़ रहा तापमान

आज और कल सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और रामगढ़ के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जमशेदपुर में 36.5, धनबाद 37, बोकारो 36.8 और दुमका में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार में ईडी की दबिश, इंजीनियर और अपराधी की करोड़ों की संपत्ति जब्त