शुक्रवार को रिलीज़ होगी एनएस पोनकुमार की फिल्म ’16 अगस्त 1947, ‘भोला’ की और बढ़ेगी मुश्किलें!

एनएस पोनकुमार की निर्देशित फिल्म ’16 अगस्त 1947′ शुक्रवार 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. प्यार, साहस और देशभक्ति पे आधारित यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत की बर्बरता, उनके किये गए जुल्म और वीरो की शहादत की कहानी है. यह फिल्म एक भारतीय गांव की रोमांचकारी कहानी को कहता है, जहां एक आदमी अंग्रेजों के खिलाफ उठने का फैसला करता है. फिल्म में गौतम कार्तिक, रिचर्ड ऐश्टन, पुगजाह और रेवथी मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे.

आजादी के अगले दिन की कहानी !

जैसा कि टाईटल से पता चलता है, फिल्म की कहानी आजादी मिलने के एक दिन बाद के हालत पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत एक गांव से होती है जो अंग्रेज़ो के अधीन है और जहा के लोगों को अपनी आजादी के लिए लड़ना पड़ता है. फिल्म में गुजरे जमाने की कहानी और रोमांचित कर देने वाले एक्शन सीन्स देखने को मिलेगा. गौतम और रेवती ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है.

‘भोला’ की हालत होगी और पतली !

फिल्म की सीधी टक्कर पिछले हफ्ते रिलीज अजय देवगन की ‘भोला’ की भोला से होगी जो पहले से बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह रेंग रही है, अपने पहले वीक में भोला ने 60 करोड़ से भी कम बिजनेस किया है।