Search
Close this search box.

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग, बन्ना गुप्ता भी रहे मौजूद

रांची: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे. बैठक में इस पर चर्चा हुई की राज्य कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कितना तैयार है, 10-11 मार्च को भी केंद्र के निर्देश पर अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया गया है.

झारखंड में एक महीने में शून्य से 51 एक्टिव केस

कोरोना के बढ़ते मामलों से झारखंड भी उस से अछूता नहीं है. झारखंड में गुरुवार को 12 नए कोरोना केस मिले हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 51 हो गई. लोहरदगा में सबसे अधिक पांच मामले दर्ज किए गए, जबकि पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन मामले दर्ज किए गए. राज्य के 24 जिलों में से सात में सक्रिय मामले हैं.

38.2 फीसदी मामले नए वैरिएंट के

गुरुवार को गुरुवार को देश में कोरोना के 6050 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में नए केस सामने आए. इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 ने टेंशन और बढ़ा दी है. अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी वैरिएंट के हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 28,303 पहुंच गई है.

21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट

बीते चार सप्ताह से देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 21 राज्य के 72 जिले रेड अलर्ट में आए हैं. इन जिलों में बीते सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी तक सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य दिवस, क्या है इतिहास, क्यों मनाया जाता है ?