Search
Close this search box.

IPL-16: आज का दूसरा डबल हेडर, रोहित और धोनी आमने-सामने

रांची: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-16 में आज के दूसरे मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे IPL की दो सबसे स्ट्रांग टीमें भिड़ेंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर्स किंग्स होगी.

एक जीत एक हार पर CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा.टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है. पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली थी. वहीं दूसरे मैच में सीएसके ने लखनऊ की टीम को हराया था.

मुंबई इंडियंस का दूसरा मुकाबला

मुंबई इंडियंस का इस सीजन में दूसरा मुकाबला खलेने उतरेगी, और अपनी पहली जीत की तलाश करेगी. पहले मैच में उसे अपनी सरजमीन पर आरसीबी ने हराया था. पहले मैच में टीम के तीनों धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन हाई स्कोरिंग पिच पर फ्लॉप रहे थे.

34 मैचों में 20-14 से मुंबई आगे

ओवरऑल की बात करें तो आईपीएल के सारे सीजन में अब तक दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा 34 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें 20 बार मुंबई इंडियंस और 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है.

चेन्नई सुपर्स किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर, अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह जैसे खिलाड़ी हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी और संदीप वॉरियर हैं.

ये भी पढ़ें: IPL में फिर डबल हेडर: दिल्ली को पहली जीत की तलाश, राजस्थान को वापसी की आस