



रांची: झारखंड में आज भी मौसम में बदलाव हो सकता है. अगले कुछ घटों में राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, इससे मौसम कुछ देर के लिए सुहाना हो सकता है. लेकिन इसके बाद गर्मी फिर बढ़ेगी. तापमान चढ़ेगा.
लोगों से सतर्कता की अपील
मौसम विभाग की तरफ से सलाह भी दी गयी है. गरज और वज्रपात को देखते हुए आम लोग से कहा गया है कि खराब मौसम के रहने पर सतर्क रहें और सावधान रहें. पेड़ के नीचे शरण कभी नहीं लें, बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम खराब होने पर किसान खेतों में ना जाएं.
अप्रैल से ही चलने लगेगी लू
पिछले 24 घंटों में रांची में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर, गढ़वा, मेदिनीनगर में पारा 37 के पार जा चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अप्रैल की दोपहर- शाम के समय आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 14 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. और गर्मी सताने लगेगी. मध्य अप्रैल के बाद से गर्म हवाओं का असर देखने को मिलने लगेगा. अप्रैल माह से ही लू चलने के भी आसार हैं.