



मुंबई: बॉलीवुड में साल 2023 अबतक बादशाह खान के नाम रहा है. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये. फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. लेकिन अभी 2023 के खत्म होने में लंबा समय है, और कतार में कई फिल्में हैं को पठान को पटखनी देने का दमखम रखती हैं.
सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’
इस साल ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, फिल्म के कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं जो की सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं. 10 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिजील होगा. इस फिल्म में अलग लुक में नजर आ रहे सलमान खान की भी काफी चर्चाएं हो रही हैं. फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है. और हर साल की तरह इस वर्ष भी फैंस को भाईजान से ईदी की आस है.
शाहरुख खान की ‘जवान ‘
शाहरुख खान की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जवान से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा नयनतारा नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय सेथुपथी, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर प्रियामणि भी हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी.
सनी देओल की ‘गदर-2’
2001 में आयी फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का दूसरा पार्ट ‘गदर 2: दा कथा कंटिन्यूज’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा और सिमरत कौर नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं. पहले पार्ट में तारा सिंह और सकीना जोड़ी ने धमाल मचाया था वहीँ दूसरे पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इस पार्ट में लोगों को अशरफ अली (अमरीश पुरी) की कमी जरुर खलेगी.
दबंग खान की ‘टाइगर 3’
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक काफी उत्सुक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. करीब 300 करोड़ की लागत से बन रही इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा फिल्म के प्रोडूसर हैं.
प्रभास की ‘आदिपुरुष’
महाकाव्य रामायण पे आधारित फिल्म आदिपुरुष का नया टीज़र जारी हुआ है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सनोन की यह फिल्म का निर्देशन ओम राउत द्वारा किया गया है और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है.यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ फिल्माई गई है. बता दें कि फिल्म में प्रभास, कृति सनोन के अलावा सैफ अली खान और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.
इसके अलावा 2023 में ही गोलमाल-5, अजय देवगन की मैदान, रणबीर कपूर की एनिमल, कार्तिक आर्यन की आशिकी-3, बड़े मियां छोटे मियां की रिमेक समेत कई और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: अगले कुछ घंटों में बदलने वाला है मौसम, फिर गर्मी बरपाएगी कहर