पूजा सिंघल, सीए सुमन और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ आरोप गठित, अब शुरू होगा ट्रायल

रांची: खूंटी मनरेगा घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग केस में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ भी आरोप तय हो गए हैं. रांची ED की विशेष PMLA कोर्ट ने धारा 3 और 4 के तहत इस पर मुहर लगा दी. अब आरोपी के तौर पर इन लोगों के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चलेगा. सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल भी कोर्ट में मौजूद थीं. वहीं सुमन और शशि प्रकाश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के सामने पेश किया गया. ED की स्पेशल कोर्ट के स्पेशल न्यायाधीश पीके शर्मा ने इन पर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया.

न्यायिक हिरासत में हैं आरोपी

सुमन कुमार पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए हैं और शशि प्रकाश इंजीनियर हैं. दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.  शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के सामने सरेंडर किया था. वहीं पूजा सिंघल प्रकरण में सबसे पहली गिरफ्तारी सीए सुमन कुमार की ही हुई थी. उनके पास से भारी भरकम नगद बरामद किये गए थे. ईडी ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की और शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया.

एसीबी ने भी शुरु की जांच

साल 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में 18.6 करोड़ का मनरेगा घोटाला हुआ था. पूजा सिंघल तब 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं. इसी मामले में राज्य सरकार ने जांच के बाद पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी थी. जिस वक्त पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी गई थी, उस वक्त राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी. इधर सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद खूंटी मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल की भूमिका की जांच एसीबी ने भी शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: स्थानीय नीति के विरोध में एक छात्र गुट का झारखंड बंद, दिख रहा मिलाजुला असर