ग्रांट ब्रैडबर्न बनाए गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच, उमर गुल होंगे बॉलिंग कोच

लाहौर: न्यूजीलैंड के ग्रांट ब्रैडबर्न को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका के एंड्रयू पैटिक बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे. अब्दुल रहमान को असिस्टेंट कोच बनाया गया है. वहीं उमर गुल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. न्यूजीलैंड की टीम 5 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान आने वाली है. 14 अप्रैल से सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज से पाकिस्तान के कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी होगी. जिसमें स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं.

पाक के फील्डिंग कोच रह चुके हैं ब्रैडबर्न

56 साल के ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के लिए 7 टेस्ट और 11 वनडे खेले थे. इससे पहले ब्रैडबर्न स्कॉटलैंड टीम के हेड कोच थे. वहीं, 2018 से 2020 तक वो पाकिस्तान के फील्डिंग कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.