



बॉलीवुड के दबंग खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर आ चुका है. सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ को प्रोड्यूस कर रहा है. जिसे निर्देशित किया है फरहाद सामजी ने. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसी भारी भरकम स्टारकास्ट है. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. 2013 को छोड़ दें तो सलमान हर साल ईद पर अपनी फिल्मे रिलीज करते हैं और वो सुपरडुपर हिट भी होती हैं.