



रांची: हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी आज सबसे बड़ा आंदोलन कर रही है, कुछ ही देर में सचिवालय घेराव कार्यक्रम शुरु होगा. इस घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रभात तारा मैदान में बीजेपी नेता, कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग रहा है यहां पर विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, अन्नपूर्णा देवी, रघुवर दास सहित कई नेता पहुंच चुके हैं. वहीं हजारों कार्यकर्ता भी यहां मौजूद है और हर पल इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. बीजेपी का दावा किया है कि इस प्रदर्शन में पूरे राज्य से 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.
वहीं रांची पुलिस- प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. कोशिश है कि राज्यभर से जुटे बीजेपी समर्थकों को धुर्वा प्रभात तारा मैदान में ही रोक दिया जाए. इसके लिए मैदान के चारों ओर करीब 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. शहर में भी 20 इंस्पेक्टर और 250 दारोगा सहित 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. धुर्वा गोलचक्कर मैदान पर बड़े पैमाने पर फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. प्रोजेक्ट बिल्डिंग से लेकर धुर्वा गोलचक्कर मैदान के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है. आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए कुछ रुट बदले गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस, क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस और जिला पुलिस के हथियारबंद- लाठी पार्टी शामिल हैं.