सचिवालय घेरने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस ने भांजी लाठी, वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल

रांची: धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान से बीजेपी के नेता कार्यकर्ता हजारों की संख्या में झारखंड सचिवालय घेराव करने पहुंचे हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश कि, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ अंदर जाने की कोशिश करने लगे. उसे तोड़ दिया.

जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन खोल दिया, लाठी चार्ज और आंसू गैस का भी सहारा लिया गया. लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बोतल फेंके और पत्थरबाजी भी की. जिसके बाद पुलिस ने फिर लाठियां भांजी.

पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. लाठी लगने से रांची के सांसद संजय सेठ भी घायल हुए हैं, उनकी तबीयत बिगड़ने की कभर आ रही है.

 

बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जनता की आवाज को कुचलने का आरोप लगाया है, नेताओं का कहना है कि सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आंदोलन से डर गई है और लाठियां चलवा रही है.