Search
Close this search box.

पूजा सिंघल ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, जमानत की अवधि हो रही खत्म

रांची: मनी लांड्रिंग की आरोपी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल ने आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से दो महीने की मिली अंतरिम जमानत खत्म हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. कल सुप्रीम कोर्ट में भी उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होने वाली है. बता दें कि सोमवार को ही खूंटी में मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूजा सिंघल, सीए सुमन सिंह और इंजीनियर के खिलाफ ईडी कोर्ट ने आरोप गठित किया था.

एसीबी ने भी शुरु की जांच

साल 2008-09 और 2009-10 में खूंटी में 18.6 करोड़ का मनरेगा घोटाला हुआ था. पूजा सिंघल तब 16 फरवरी 2009 से 19 जुलाई 2010 तक खूंटी की डीसी थीं. इसी मामले में राज्य सरकार ने जांच के बाद पूजा सिंघल को क्लीन चिट दे दी थी. जिस वक्त पूजा सिंघल को क्लीन चिट दी गई थी, उस वक्त राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी. इधर सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद खूंटी मनरेगा घोटाले में पूजा सिंघल की भूमिका की जांच एसीबी ने भी शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: इटकी में खराब सड़क बनाने वाले की खैर नहीं, विधायक ने सुनाई खरी-खरी, अब एक्शन की बारी !