छवी रंजन के आवास समेत 22 ठिकानों पर ईडी का छापा, अंचलाधिकारी, दलालों के यहां भी दबिश

रांची: एक बार फिर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है, सेना जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी और समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर छवि रंजन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है. झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कुछ अंचलाधिकारी और जमीन दलालों पर भी शिंकजा कसा है. बड़ागाई सीओ मनोज कुमार के बरियातू स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है. रातू सीओ के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है. जमीन दलाल के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है. छवि रंजन की पत्नी लवली के जमशेदपुर आवास पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है.

सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन मामला

भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी पहले से जांच कर रही है. व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से पहले ही पूछताछ की गई है. रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रदीप बागची, दिलीप घोष के अलावा कोलकाता के कारोबारी और जेल में बंद अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल की भूमिका पर ईडी जांच कर रही थी. इस केस में छवि रंजन भी जांच के घेरे में हैं.

जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की बात

इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश पहले की कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में हो चुके है. सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-ब्रिक्री मामले में जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है. प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर ये जमीन दिलीप घोष को बेची थी. जिसके बाद रांची नगर निगम ने बरियातू थाने में केस भी दर्ज कराया था.