



रांची: इटकी प्रखंड के गढ़गांव टिकराटोली, स्थित उतक्रमित हाई स्कूल भवन से सटे मैदान से गुमला -रांची हाइवे फोरलेन सड़क निर्माण में लगी आरकेडी कंपनी धड़ल्ले से जेसीबी के द्वारा मोरम उठवा रही है. जिसे फोरलने सड़क में भरा जा रहा है. इस खनन से यहां पर 30 फीट से गहरा गड्ढा बन गया है. स्कूल के पास बना ये गड्ढा किसी खतरे को दावत दे रहा है, बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाएगा तो और भी खतरनाक हो सकता है. इसको लेकर आजसू जिला सचिव मुर्तेजा आलम ने रांची उपायुक्त को उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. और एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर अवैध ढंग से इस गैर मजरुआ भूमि से मोरम उठाव के संवेदक को लाभ पहुंचाने वाले दोषी अधिकारियों के ऊपर करवाई करने की मांग की है. साथ ही जेसीबी से उत्खनन के बाद बने गड्ढों को भरकर लेवलिंग करने की मांग की गई है.
अंचल का क्या है कहना ?
वहीं इस बारे जब हमने इटकी अंचलाधिकारी के जानकारी लेने की कोशिश कि तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इटकी अंचल के सीआई के मुताबिक शिकायत के बाद वहां का दौरा किया गया और संबंधित कंपनी को खनन से रोक गड्ढे को जल्द भरने को कहा गया है.
आरकेडी कंपनी पर लग चुका है 1.30 करोड़ का जुर्माना
इस से पहले भी गुमला -रांची हाइवे फोरलेन सड़क निर्माण में लगी आरकेडी कंपनी पर लीज क्षेत्र से क्षेत्र में खनन करने का आरोप लगा है. इस संबंध में जिला खनन विभाग ने कंपनी पर लीज क्षेत्र से अधिक जगह पर उत्खनन करने पर एक करोड़ 30 लाख का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें: छवी रंजन के आवास समेत 22 ठिकानों पर ईडी का छापा, अंचलाधिकारी, दलालों के यहां भी दबिश