



लखनऊ: उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने मार गिराया. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का ईनाम था. पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं.
असद की तलाश में थी पुलिस
उमेश पाल मर्डर केस में असद अहमद मुख्य आरोपी था. अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद उमेश पाल के हत्यारों की अगुवाई कर रहा था. 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद की तलाश चल रही थी. 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद की तलाश चल रही थी.
STF को करनी पड़ी जवाबी कार्रवाई- एडीजी
यूपी एसटीएफ के एडीजी के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी. असद और गुलाम ने यूपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. अतीक का बेटा असद आधुनिक हथियारों के साथ फायरिंग कर रहा था. एसटीएफ टीम लगातार इनके पीछे पड़ी थी. एनकाउंटर से पहले दोनों के गोली चलाए जाने के बाद एसटीएफ की ओर से जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. जिसमें ये ढेर हो गए.
ये भी पढ़ें: स्कूल के पास मोरम के लिये अवैध खनन, राजस्व का नुकसान, हादसे को दावत