



रांची: राहुल गांधी को सजा और उनकी संसद सदस्यता खत्म करने के बाद से कांग्रेस पूरी तरह रेस हो गई है. देश भर में चरणबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं. झारखंड में भी कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह चला रही है. जिसको लेकर रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
एक बिजनेसमैन के लिये सबकुछ- सुबोधकांत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने अडानी पर निशाना साधते हुए कहा की, हवाई अड्डा, बिजली, रेल, सड़क, बिजली सब उसके जिम्मे दे दिया गया सारे नियम कानून बदलकर. उन्होंने एकबार फिर कहा की अडानी और मोदी के बीच रिश्ता पति-पत्नी जैसा लगता है. सुबोधकांत सहाय ने कहा की एक व्यक्ति राहुल गांधी को सवाल उठाने पर जो सजा मिली, एक आदमी को लेकर संसद नहीं चलने दिया गया. ये देश की जनता देख रही है. और इसी के खिलाफ कांग्रेस, गली मोहल्ले, पंचायत तक पहुंच लोगों को इसकी जानकारी दे रही है.
सभी 24 जिलों में पहुंच रहे कांग्रेसी- बंधु
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही है. कांग्रेस ने 4 अप्रैल से प्रदेश के सभी 24 जिलों में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. हम जनता तक पहुंचकर देश के मुद्दे चाहे महंगाई हो बेरोजगारी, असमानता, छात्रों के मुद्दों को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुराना विधानसभा मैदान में 18 प्रखंडों से जुटेंगे लोग
16 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह में रांची जिला के 18 प्रखंड के लोग जुटेंगे, जिसमें सभी प्रखंड, मंडल-मोर्चा के पदाधिकारियों को रहने का निर्देश दिया गया है, सभी 18 प्रखंड में लोगों को जिम्मेदारी दी गई है, पुराना विधानसभा मैदान में सत्यग्रह कार्यक्रम होगा, उसी दिन प्रदेश कांग्रेस की तरफ से रांची के मिलन पैलेस में दावत-ए-इफ्तार का भी आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: नियोजन नीति के विरोध में 17 को सीएम आवास घेराव, 19 अप्रैल को झारखंड बंद