



दिल्ली: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना राबे हसनी नदवी साहब का निधन हो गया. मौलाना राबे हसनी नदवी की लंबे समय से तबीयत खराब थी. वो लगभग 94 साल के थे. 21 साल से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे. उन्हें इलाज के लिए रायबरेली से लखनऊ लाया गया था. मौलाना राबे हसनी नदवी ने डालीगंज स्थित नदवा मदरसे में आखिरी सांस ली. नवंबर 2021 में वो छठी बार ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे. 14 अप्रैल शुक्रवार की सुबह 8 बजे तकिया राय बरेली में सुपुर्द ए खाक किए जायेंगे.