Search
Close this search box.

दाहु यादव की याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी

रांची: अवैध खनन से जुड़े मनी लाउंड्रिंग में आरोपी साहिबगंज निवासी राजेश यादव उर्फ दाहु यादव की तरफ से दायर याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी और ईडी का पक्ष सुना, सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस से पहले प्रार्थी की तरफ से गिरफ्तारी वारंट- कुर्की को निरस्त करने का आग्रह किया गया है. दाहु यादव ने अदालत में याचिका दायर कर उसके खिलाफ निचली अदालत से जारी वारंट को निरस्त करने की मांग की है.

पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी

इधर सौ करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिये बढ़ा दी गई है. बिरसा मुंडा केद्रीय कारा होटवार रांची में बंद पंकज मिश्रा को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें: BREAKING NEWS: ईडी ने सीआई भानू प्रताप समेत जमीन दलालों को किया गिरफ्तार