



रांची: संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती है. मौके पर रांची के डोरंडा में हाइकोर्ट के पास लगी बाबा साहेब की प्रतिमा पर राज्यपाल सीपी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के महानतम सपूतों में से एक थे. समाज और राष्ट्रहित में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत-शत नमन. बाबा साहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया जहां हर वर्ग, हर समाज, चाहे वो अमीर हो या गरीब – एक दूसरे को सम्मान देता है. आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है. बाबा साहेब हम सभी के लिए गौरव के प्रतीक हैं.