



रांची: ईडी ने सेना जमीन घोटाले से जुड़ी छापेमारी में बड़गाईं अंचल के सीआई भानू प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करने वाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची, फैयाज खान को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को फिर इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीआई भानू के घर मिले थे दस्तावेज
सीआई भानू प्रताप प्रसाद के बरियातू और सिमडेगा स्थित आवास पर ईडी का छापा पड़ा था, यहां एक हजार से ज्यादा जमीन के डीड के साथ कई दस्तावेज मिले थे. जिसमें पंजी-2 भी शामिल है.
जमीन दलालों पर भी कसा शिकंजा
अफसर अली जमीन दलाल है उसके बरियातू स्थित आवास पर छापा पड़ा था, सद्दाम हुसैन भी जमीन के धंधे से जुड़े हैं उसके प्लाट नंबर 40 जेड, फर्स्ट मार्क स्कूल रोड बरियातू में छापा पड़ा था. इम्तियाज अहमद भी जमीन व्यवसाई है उसके मनी डोला डोरंडा, फैयाज खान के भी बरियातू स्थित आवास और तल्हा खान उर्फ सनी के बरियतू स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी थी.
प्रदीप बागची ने बेची थी सेना की जमीन
प्रदीप बागची भी जमीन के धंधे से जुड़ा है उदयांचल टावर, तीरसा तल्ला, टीपी रोड, उषाग्राम, आसनसोल स्थित ठिकाने पर पर छापा पड़ा था. सेना की कब्जे वाली जमीन को प्रदीप बागची ने फर्जी रैयत बनकर दिलीप घोष को बेची थी.
कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
सेना जमीन घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को रांची के पूर्व डीसी और समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर छवि रंजन के ठिकानों के साथ ईडी ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें सीओ, सीआई, जमीन दलाल भी शामिल हैं.