Search
Close this search box.

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से सियासी भूचाल, ‘पीएम को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं’

दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ‘द वायर’ को दिये एक इंटरव्यू ने सियासी भूचाल मचा दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसके बहाने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है.

कांग्रेस ने पीसी कर पीएम पर बोला हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर बीजेपी से जवाब की मांग की है, उन्होंने कहा है कि या तो इसपर जवाब दें या अगर सत्यपाल मलिक जी गलत बोल रहे हैं तो फिर उनपर कार्रवाई हो, लेकिन चुप्पी साधने से कुछ नहीं होगा. आज ये कोशिश शुरु हो गई है की सत्यपाल मलिक जी के इन आरोपों को कैसे दबाया जाए, कैसे मीडिया में कुछ नया हेडलाइंस दे दिया जाए. लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको कमजोर नहीं होने देगी.

प्रधानमंत्री को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं

हाल ही में सत्यपाल मलिक ने द वायर पर वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है. उसका बड़ा सबूत है कि मैंने गोवा में उनसे शिकायत की कि ये करप्शन हो रहा है, लो लेवल करप्शन हो रहा है. तीन दिन बाद उन्होंने खुद मुझे फोन करके कहा कि सत्यपाल भाई आपकी जानकारी गलत है.’ मैंने पूछा, ‘आपने किससे मालूम किया, उन्होंने कहा कि फला आदमी से मालूम किया.’ मैंने कहा कि ये आदमी तो खुद चीफ मिनिस्टर के घर में बैठकर पैसे ले रहा है. उसके एक हफ्ते बाद मेरा ट्रांसफर कर दिया गया तो मैं कैसे मान लूं कि उनको करप्शन से दिक्कत है. सत्यपाल मलिक के इसी बयान को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. प्रकाशित इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी को करप्शन से कोई बहुत नफरत नहीं है.

पूरी तरह हमारी नाकामी थी पुलवामा हमला

सत्यपाल मलिक के राज्यपाल रहते हुए ही साल 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था. मलिक ने दावा किया कि सीआरपीएफ ने जवानों को ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया. हमले के दिन ही मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि ये हमारी गलती से हुआ था. अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये न होता. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा तुम अभी चुप रहो, यही चुप्पी की सलाह अजीत डोभाल ने भी कही थी. मलिक ने कहा तभी लगने लगा था कि ये इसमे पाकिस्तान वाला एंगल डालेंगे. हो सकता है चुनावी फायदा लें.

पीएम को जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी नहीं 

सत्यपाल मलिक ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किया गया था. मुझसे नहीं पूछा गया था लेकिन ये ठीक फैसला था. लेकिन बाद में राज्य को दो हिस्सों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में विभाजित कर इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था. ये गलत था. घाटी के लोगों को आर्टिकल 370 खत्म करने से ज्यादा गुस्सा राज्य को खत्म करना और यूटी को लेकर है.

फाइलों में कुछ गैर-कानूनी तरीके अपनाए 

सत्यपाल मलिक का दावा है कि जब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उनके पास दो फाइलें आई थीं. इन फाइलों में कुछ गैर-कानूनी तौर-तरीके अपनाए गए थे, ऐसे में उनको ऑफर दिया गया था कि इन दोनों फाइलों पर साइन करने की एवज में उनको 300 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. उन्होंने दोनों फाइलें लौटा दी तो राम माधव सुबह सुबह 7 बजे उनके पास आए और इसके बारे में पूछा, साथ ही कहा ये ठीक नहीं हुआ.