



रांची: अवैध खनन के आरोपी और पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहु यादव को हाई कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.दाहु ने ईडी कोर्ट से जारी वारंट और कुर्की के आदेश को हाई कोर्ट में चुनोती दी थी. ईडी ने दाहु यादव और उनके भाई सुनील यादव के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया है.
एक बार ही ईडी के सामने पेश हुआ दाहु
कई बार समन के बाद भी दोनों भाई कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इश्तेहार चिपकाने के बाद ईडी कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया है. दाहु यादव 18 जुलाई 2022 को ईडी कोर्ट में पूछताछ के लिये हाजिर हुआ था लेकिन उसके बाद से वो फरार चल रहा है. ईडी पंकज मिश्रा और दाहु यादव को आमने-सामने पूछताछ करना चाह रही थी.