IPL: ‘पृथ्वी’ से ‘सूर्य’ तक सब खामोश, ‘दीपक’ की रोशनी भी गई !

रांची: दुनिया का सबसे बड़ा फ्रेंचाईजी क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है. जमकर रनों की बारिश हो रही है. कुछ बल्लेबाज ताबड़ोत रन बटोर रहे हैं. लेकिन कुछ दिग्गजों के बल्ले बिलकुल खामोश हैं. जिसमें टीम इंडिया के भी कई सितारे शामिल हैं.

अभी भी फ्लॉप चल रहे सूर्य कुमार यादव

पिछले साल 2022 में फॉर्म के शिखर पर रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज और आईपीएल में मुंबई इंडियन से खेल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला 2023 में खामोश ही चल रहा है, पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य की हैट्रिक और फिर आईपीएल की की तीन पारियों में सूर्य का बल्ला खामोश ही है. पिछली दस पारियों में सूर्यकुमार ने डेढ़ सौ से भी कम रन बनाए हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन उनका बेस्ट स्कोर है. पिछली 7 इनिंग्स में तो सूर्य का हाई स्कोर 15 रहा है. आईपीएल की तीन पारियों में उन्होंने 15, 1 और 0 का स्कोर बनाया है.

पृथ्वी शॉ का बल्ला भी शांत

दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑपनर पृथ्वी शॉ का बल्ला भी अब शांत हो गया है. इस आईपीएल में उन्होंने 5 पारियों में बल्लेबाजी की और 12, 7, 0, 15, 0 यानि कुल 35 रन बनाए हैं. पृथ्वी का बेस्ट स्कोर 15 रहा है.

कब फॉर्म में लौटेंगे ईशान किशन ?

पिछले वर्ष वनडे में दोहरा शतक जमाकर तहलका मचाने वाले ईशान किशन भी अब वो लय खो चुके हैं. पिछली 10 पारियों में वो एक बार फिर अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाये हैं. इस आईपीएल की तीन पारियों में मुंबई इंडियन के लिये ऑपनिंग करते हुए ईशान ने 10, 32 और 31 का स्कोर बनाया है.

दीपक हुडा भी नहीं चल रहे

टीम इंडिया के लिये खेल चुके दीपक हुडा भी पूरी तरह फ्लॉप चल रहे हैं, पिछली 10 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर 17 रहा है. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 17, 2, 7, 9 और 2 कुल 37 रन ही बनाए हैं.

4 पारियों में कार्तिक के नाम 10 रन

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में 4 पारियां खेली हैं और 0, 9, 1 और 0 यानि कुल मिलाकर 10 रन बनाए हैं.

SRH के लिये फ्लॉप मयंक अग्रवाल

हैदराबाद के लिये खेल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इस आईपीएल की चार पारियों में 27, 8, 21 और 9 रन का स्कोर बनाया है.

ये भी पढ़ें: सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली के सीएम केजरीवाल, शराब घोटाला मामले में चल रही पूछताछ