Search
Close this search box.

‘राज्य हमारी माटी हमारी, नहीं चलेगी नौकरी बाहरी’… हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे छात्र

रांची: नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ आज छात्र संगठन कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेरने वाले हैं. मोरहाबादी मैदान में छात्रों का जुटान जारी है. यहां से छात्र सीएम आवास घेरने निकलेंगे. कई राज्यों से यहां पर स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं. दावा है कि 50 हजार के करीब छात्र यहां पहुंचेंगे. छात्र हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे हैं जिसमें ‘राज्य हमारी माटी हमारी, नहीं चलेगी नौकरी बाहरी’, जब-जब छात बोला है राज सिंहासन डोला है’ जैसे नारे लिखे हैं. साथ ही यहां पहुंचे छात्र जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. स्टूडेंट्स के इस आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन भी तैयार है. 12 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव वर्जित है. इसको देखते हुए निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी गई है.

इनके जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था

छात्र सीएम हाउस तक ना पहुंचे इसके लिए 36 जगह बैरिकेडिंग की गयी है. आंसू गैस और वाटर कैनन की भी तैनाती है. रैफ की चार कंपनी, इको, एसआईआरबी, आईआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी और होमगार्ड की तैनाती की गयी है. राजधानी में तैनात 6 डीएसपी के अतिरिक्त जिला के अन्य डीएसपी, जिले के कई थाना प्रभारियों समेत कई इंस्पेक्टर और दारोगा की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है.

ये भी पढ़ें: झुलसा देने वाली गर्मी से इंसान-जानवर सब बेहाल…इस दिन से राहत की उम्मीद