दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के द्वादश श्राद्ध कर्म, मुख्यमंत्री समेत कई नेता हुए शरीक

बोकारो: झारखंड के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के द्वादश श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड के कई मंत्री और विधायक पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही परिजनों को सांत्वना दी और हिम्मत बंधवाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश टाकुर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बंधु तिर्की, विधायक अनुप सिंह, समेत कई नेता भी यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा टाईगर महतो झामुमो परिवार के स्तंभ थे. पार्टी हमेशा उनके परिजनों के साथ खड़ी रहेगी.

श्राद्धकर्म में उमड़ी भारी भीड़ 

श्राद्धकर्म में भारी भीड़ उमड़ी बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, रांची सहित अन्य जिले से भी लोग श्राद्ध में शामिल होने पहुंचे. इती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के साथ पंडाल, आवागमन का रुट, हैलीपेड स्थल, पार्किंग व्यवस्था रही.

6 अप्रैल को हुआ था जगरनाथ महतो का निधन 

गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में जगरनाथ महतो का निधन हो गया था. जिसके अगले दिन शुक्रवार सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार किया गया था. उसमें भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता पहुंचे थे. साथ ही आमजनों की भीड़ भी उमड़ी थी.

ये भी पढ़ें: नियोजन नीति के खिलाफ आज छात्रों का मशाल जुलूस, कल होगा झारखंड बंद