नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का झारखंड बंद, तस्वीरों में देखिये बंद की कहानी

रांची: नियोजन नीति 60-40 के खिलाफ आज छात्र संगठनों का झारखंड बंद है. कहीं कहीं बंद का व्यापक तो कहीं आंशिक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बंद समर्थन सड़कों पर उतरे, दुकानें बंद कराई. चौक चौराहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. राजधानी में 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. रांची में अबतक 30 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है. मोराबादी मैदान में दूसरी बार बंद करने निकले बंद समर्थकों पर पुसिल ने लाठीचार्ज किया. हवाई फायरिंग की भी खबर है.

इस से पहले छात्रों ने रांची को मोरहाबादी में बाजार बंद कराया, सब्जी बेचने वालों को हटाया. तो लोगों से बंद में सहयोग की अपील की.

बंद को लेकर सुबह से रांची के व्यस्तम सड़कों पर कम भीड़ देखने को मिली. बिरसा चौक, रातू रोड चौक, अरगोड़ा चौक, पिस्का मोड़, आदिवसी छात्रावास के पास छात्र नेता सड़कों पर उतरे और बंद कराया.

इधर छात्र संगठनों के इस झारखंड बंद का असर बस परिचालन पर भी पड़ा, लंबी दूरी की बसें नहीं चली, खादगढ़ा बस स्टैंड पर आम दिनों के मुताबिक कम लोग दिखे, बसे खड़ीं रहीं वहीं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों का परिचालन सामान्य तरीके से हो रहा है.

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. इसकी वजह से एनएच 33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

जमशेदपुर के आदित्यपुर टोल प्लाजा के पास छात्रों ने टायर जलाकर बंद कराया. इस वजह से वहां दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. इसके बाद सभी छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

इस बंद से आपात सेवाओं को मुक्त रखा गया है. झारखंड बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. रांची में ढाई हजार से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसमें झारखंड जगुआर, जिला पुलिस, आईआरबी के अलावा रैफ के जवान भी शामिल हैं.