



रांची: हरमू स्थित आजसू पार्टी मुख्यालय में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक मुख्य रूप से राज्य के ज्वलंत मुद्दों के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों के मार्फत आजसू पार्टी के द्वारा राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर रही.
23 की जगह 30 को न्याय मार्च
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि ईद को देखते हुए आगामी 23 अप्रैल को सामाजिक न्याय मार्च कार्यक्रम को अब 30 अप्रैल को होना तय हुआ है. इसके तहत आजसू पार्टी राजधानी रांची के सड़कों पर राज्य के युवाओं के प्रति रोजगार में उदासीनता स्थानीय नियोजन नीति एवं सरना धर्म कोड जैसे जन मुद्दों को लेकर जन समर्थन के साथ उतरने जा रही है.
कांग्रेस करे जातिगत जनगणना में पहल
वहीं जातिगत जनगणना के बारे में आजसू सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस को पहल करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से यह आग्रह करनी चाहिए कि अन्य राज्यों की तर्ज पर हमारे झारखंड राज्य में भी जातिगत जनगणना सुनिश्चित हो. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हाल में इसकी वकालत की है.
युवाओं को गुमराह करने वाली सरकार
नियोजन और स्थानीयता को लेकर छात्रों के चल रहे आंदोलन के बारे में सुदेश महतो ने कहा कि राज्य के नीतियों के कारण आज सड़क पर छात्र उतरे हुए हैं. और लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. राज्य सरकार अलग-अलग तरीके से यहां के युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का झारखंड बंद, तस्वीरों में देखिये बंद की कहानी