



रांची: रामनवमी के मौके पर जमशेदपुर में घटी घटना और सांप्रदायिक तनाव को लेकर जिस तरह से जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. लगातार इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है, जमशेदपुर से लेकर रांची तक यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश आनंद गोस्वामी के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा. जहां उन्होंने जमशेदपुर प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की शिकायत की. निष्पक्ष कार्रवाई और पूरे मामले की जांच की मांग की.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि रामनवमी के मौके पर पहले डीजे बजाने और फिर कदमा में धार्मिक झंडा के अपमान के मामले को लेकर वहां महालौत तनावपूर्ण था. जिला प्रशासन ने मामले में बीजेपी नेता अभय सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वहां पर इस मामले को लेकर सियासत गर्म है. राजभवन पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल में जेबी तुबिद, प्रदीप वर्मा जैसे नेता भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: राज्य में जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस करे पहल, 30 अप्रैल को AJSU का न्याय मार्च