



चतरा: लावालौंग थाना में तैनात एएसआई नागेश्वर पंडित समेत दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल एएसआई नागेश्वर पंडित का रिश्वत लेते वीडियो वायल हो रहा है. जिसमें वो पैसे लेत दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिलदाग पंचायत के पति-पत्नी के बीच का झगड़ा था जो थाने तक पहुंचा. जांच एएसआई नागेश्वर पंडित कर रहे थे. आरोप है कि एक पक्ष को डरा धमका कर पैसों की मांग कर रहे थे. हालांकि आरोपी नागेश्वर पंडित का कहना था कि उन्होंने मामला सुलझाया था इसलिये खुश होकर उस पक्ष ने मिठाई खाने के लेयि सिर्फ एक हजार रुपये दिये थे. वीडियो वायरल होने पर इसकी जांच कराई गई जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद एसपी एएसआई नागेश्वर पंडित समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी एएसआई नागेश्वर पंडित रिश्वत मामले में लाइन हाजिर हो चुके थे.