



रांची: गर्मी के बढ़ते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी है हैं. अनगड़ा थाना क्षेत्र के बेरवारी स्थित जेके पॉली पानी टंकी फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि धुंआ दूर से ही नजर आ रहा था. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना प्रभारी फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. सुबह ग्रामीणों ने की नजर इसपर पड़ी. इस अगलगी में पानी टंकी फैक्ट्री पूरी तरह खाक हो गई. भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: चतरा के लावालौंग थाने का ASI समेत दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, रिश्वत लेते वायरल हुआ था वीडियो