Search
Close this search box.

आसमान में बादलों का डेरा, चलने लगी हवाएं, 3-4 दिनों तक गर्मी से फूल राहत

रांची: पिछले कई दिनों से सता रही गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा है, कल दोपहर बाद से ही मौसम ने करवट लेने शुरु कर दिया था. राजधानी में बुधवार को 40 डिग्री तक पहुंच जाने वाला पारा आज 32 में गिर गया है. हवाएं चलने से भी गर्मी से राहत है, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक राहत भरे ये दिन तीन से चार दिनों तक के लिये है. इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना भी जाहिर की गयी है.

हर जिले में गिरा तापमान

कल 44 डिग्री से ज्यादा तापमान में झुलस रहे गोड्डा में भी पारा 6 डिग्री तक गिरकर 38 पहुंच गया है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री, धनबाद-बोकारो 37-37, मेदिनीनगर 38, चाईबासा 36, दुमका 38, गुमला 34, गढ़वा 38, हजारीबाग 35 तो सिमडेगा में पारा 34 डिग्री के आसपास है. यानि हर जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के बूंदे गिरने पर इसमें और गिरावट आ सकती है. लेकिन 3-4 दिनों के बाद से मौसम फिर बदलेगा, पारा चढ़ने के साथ साथ लू भी चलेगी.

ये भी पढ़ें: छवि रंजन ने ईडी से मांगा दो हफ्तों का समय, सेना जमीन फर्जीवाड़े मामले में आज होनी थी पूछताछ