Search
Close this search box.

एक बार फिर अपनी ही सरकार पर लोबिन का वार, बात ना बने तो बगावत जरूरी

रांची: झारखंड की प्रमुख सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम के तेवर अभी भी तल्ख नजर आ रहे हैं. लोबिन ने एक बार फिर अपने ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है. रांची स्थित पुराना विधानसभा में जमीन खतियान बचाओ महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पीड़ितों ने भी अपनी बातों को रखा. विधायक ने कहा  हर हाल में जमीन बचाना है. झारखंडयों, आदिवासी, मूलवासियों के लिए और कोई उपाय नहीं है. यहां के लोगों को जगाने का काम करेंगे और सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे. चाहे कोई भी कानूनी पेंच आए झारखंडियों को हर हाल में अपनी पहचान चाहिए जो बिना खतियान के नहीं मिल सकती, 1932 ही हमारी पहचान है.

झारखंडियों की जमीन की लूट

उन्होंने जमीन की हेराफेरी के मामले के लिए पदाधिकारियों को भी दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जहां गलत होगा, वहां ईडी जांच करेगी. उन्होंने कहा है कि जमीन वापस कराने के लिए लड़ाई लड़ेंगे और रणनीति तय करेंगे. सरकार काम नहीं करेगी तो लड़ाई करनी पड़ेगी.

बीजेपी में जाने से लोबिन का इनकार

पिछले कई महीनों से अपने ही सरकार के खिलाफ इस तरह के तेवर और बीजेपी में जाने को लेकर उठ रहे सवाल पर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वह जेएमएम, छोड़कर कहीं नहीं जा रहे लेकिन अगर सरकार झारखंडी जन भावनाओं का ख्याल नहीं रखेगी तो बगावत तो करनी पड़ेगी.