



रांची: क्रिकेट के भगवान, लिटिल मास्टर, मास्टर ब्लास्टर, रन मशीन ये तमगे मिले हैं सचिन तेंदुलकर को, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अबतक के सबसे सफल बल्लेबाज तेंदुलकर ने जीवन के सफर में भी उमर की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है, आज उनका हैप्पी वाला बर्थडे है. 50 साल के तेंदुलकर इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के कोचिंग स्टाफ में से एक हैं.
रिकॉर्ड के बेताज बादशाह
अपने करियर में बल्लेबाजी का शायद ही कोई रिकॉर्ड है तो इस छोटे से कद के बल्लेबाज ने अपने नाम ना किया हो. इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार रन बनाने वाले सचिन के नाम शतकों की भी सेंचुरी है. वहीं गेंदबाजी में भी उनके नाम विकेट का दोहरा शतक है.
वॉर्न को सपनों में भी लगता था डर
शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर की मैदान पर मुकाबला शायद की कोई भूला होगा. शारजाह की 1998-99 की वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का तूफान आज भी लोगों के जहन में ताजा है. सचिन तेंदुलकर को रोक पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नामुमकिन सा हो गया था. शारजाह में खेले गए कोका कोला कप में सचिन के शानदार खेल से भारत ने ट्राई सीरीज जीती थी. इसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी थी. फाइनल में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन की पारी खेली थी. सचिन ने तमाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, जिसमें शेन वॉर्न भी शामिल थे. 708 टेस्ट विकेट ले चुके शेन व़ॉर्न ने उस वक्त कहा था कि जब मैं बेड पर जाता हूं मुझे सपने आते हैं कि सचिन मेरे सिर के ऊपर से छक्का मार रहे हैं. उन्हें रोक पाना मुश्किल है. मुझे नहीं लगता कि डॉन ब्रैडमैन के अलावा कोई उस क्लास में है, जिसमें सचिन हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.