Breaking: सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू के करीबी पर ईडी की दबिश, चल रही छापेमारी

रांची: झारखंड में एक बार फिर ईडी सक्रिय है, ताबड़तोड़ छापेमारी आ चल रही है एक तरफ सेना जमीन घोटाले में रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस छवि रंजन से ईडी कार्यालय में पूछताछ चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ईडी की एक टीम सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के पर्सनल प्राइवेट सेक्रेटरी उदय के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. डोरंडा इलाके में ये छापेमारी चल रही है, जिसमें ईडी के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद हैं, छापेमारी के पीछे का कारण क्या है यह पता नहीं चल पाया है.सू

जमीन से जुड़ा हो सकता है मामला !

सूत्रों की माने तो दो दिन पूर्व रांची रजिस्टार कार्यालय में ED की टीम ने रेड किया था. इस रेड में जमीन के कई दस्तवेज मिले थे, हो सकता है कि इसमें अभिषेक उर्फ पिंटू के करीबी उदय से जुड़ा दस्तवेज हो.