



रांची: झारखंड की राजनीति में इन दिनों एक वायरल वीडियो ने हलचल मचा रखा है यह कथित वीडियो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और एक महिला के बीच वीडियो कॉल का है कथित वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री बनियान में बैठे फोन पर किसी महिला से आपत्तिजनक स्थिति में बात करते दिख रहे हैं वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसके बहाने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस को घेरने की कोशिश की तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस वीडियो को एडिटेड और राजनीतिक दुर्भावना से खुद को बदनाम करने की साजिश बताया.
फर्जी वीडियो बना की जा रही साजिश- आरुषी
इधर इस वीडियो में दिख रही कथित महिला भी सामने आई. एनएसयूआई कि नेता आरुषी वंदना ने रांची में एक पीसी कर मामले में अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत तरीके से उनकी तस्वीर लगाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वायरल कर रहे हैं. जो कि मै हूं ही नहीं, एक राजनीतिक दल से जुड़ी रहने की वजह से उन्हें मंत्री- विधायक से मिलना रहता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं के किसी के साथ गलत संबंध हो. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मेरे भाई की तरह है, और राजनीतिक विद्वेष से कुछ लोग फर्जी वीडियो बनाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है.