



रांची: ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के पर्सनल प्राइवेट सेक्रेटरी उदय शंकर को लंबी छापेमारी और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया है, उसे हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया है.
जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले
सूत्रों की माने तो इस छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तवेज और डिजिटल उपकरण मिले हैं. इसके अलावा उदय के फोन से भी कई लोगों से बात करने के सबूत भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि उदय शंकर अंचलाधिकारी, डिप्टी रजिस्टार और अन्य अधिकारियों पर अपने रसूख का इस्तेमाल कर धमकी भी देता था. रसूख के दम पर जमीन की हेराफेरी की जाती थी. उदय के यहां छापेमारी और हिरासत के बाद कई और लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, अब देखना है ये किस किस को अपने घेरे में लेती है.