WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे की वापसी, एक ही मैच के बाद सूर्यकुमार टीम से बाहर

मुंबई: बीसीसीआई ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्‍य रहाणे ने करीब 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की है. वहीं खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को एक मात्र टेस्ट खिलाने के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को फिर मौका मिला है.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.

दूसरी बार WTC फाइनल में टीम इंडिया

डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्‍लैंड में खेला जाएगा. इसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. पिछले साल भी टीम इंडिया विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सीजन में 19 टेस्ट में 11 जीत, 3 हार और 5 ड्रॉ के साथ 66.67 अंक के साथ कंगारु टीम नंबर एक पर है. वहीं 18 टेस्ट में 10 जीत 5 हार और 3 ड्रॉ के साथ 58.80 अंक लेकर टीम इंडिया नंबर दो पर है.