Search
Close this search box.

अब रांची विधायक सीपी सिंह हुए ‘अश्लील वीडियो’ कॉल के शिकार, थाने में दर्ज कराया मामला

रांची: झारखंड की राजनीति में इन दिनों वायरल वीडियो, Sextortion का मामला जोर पकड़े हुए है, अभी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जुड़ा वायरल वीडियो का मामला शांत पड़ा भी नहीं है, कि पूर्व मंत्री और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी एक वीडियो कॉल के शिकार हो गए. इसको लेकर सीपी सिंह ने अपने आवास पर एक पीसी की. और कहा की देर रात करीब सवा एक बजे उन्हें एक व्हाटसअप वीडियो कॉल आया, मुझे वीडियो कॉल करना नहीं आता जब रिंग हुआ तो फोन उठाया और जैसे ही हैल्लो कहा उधर से अपशब्द और अश्लील बातें शुरु हो गए, सामने कोई महिला थी तो आपत्तिजनक स्थिति में थी. मेरे फोन काटने तक करीब 30 सेकेंड लग गए होंगे. उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी ने स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर लिया हो. थाने में इसको लेकर मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच करे.

बन्ना गुप्ता मामले की भी जांच हो

वहीं बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर सीपी सिंह ने कहा कि मैं उनपर कोई आरोप नहीं लगा रहा. आज के दौर में किसी के भी साथ ऐसी घटना हो सकती है. मीडिया में चल रही खबरों पर किसी के खिलाफ राय नहीं बनानी चाहिये. बन्ना गुप्ता ने भी मामला दर्ज कराया है. ऐसे में अब पुलिस को मामले की जांच कर जल्द से जल्द सच्चाई सामने लानी चाहिये. झारखंड पुलिस पर भरोसा नहीं होने के बीजेपी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पुलिस किसी सरकार की नहीं होती. सरकारें बदलती हैं पुलिस वही रहती है. साथ ही उन्होंने कहा की अगर झारखंड में साइबर एक्सपर्ट नहीं है तो बाहर के बुलाकर ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिये.

ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो: बन्ना की बढ़ेगी मुश्किलें, आलाकमान जल्द लेगा बड़ा फैसला !