धनबाद में बेखौफ अपराधी, मुंशी से पौने चार लाख रुपये लूटे, महिला से चेन छीनी

धनबाद: कोयलांचल में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. धनबाद थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक के पास चावल कारोबारी के मुंशी से करीब 3.72 लाख रुपये की छिनतई हुई है. हथियार के बलपर लूटपाल हुई, अपराधियों ने गौतम कुमार के साथ हाथापाई की जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित के मुताबिक वो भागा से तगादा का पैसा ले कर लौट रहे थे. पैसे थैले में रखे हुए थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक हेलमेट पहने आए और रुपये से भरा थैला छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट की और रिवाल्वर निकालकर कनपटी पर सटा दिया, फिर थैला लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

सुबह महिला से छिनी थी चेन

इस से पहले आज ही सुबह सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह पॉलिटेक्निक रोड दुर्गा मंदिर के पास बाइक पर सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए. पीड़ित महिला सब्जी लेकर घर लौट रही थी.  तभी दुर्गा मंदिर के पास बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे, पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली. और धक्का देकर गिरा दिया. हल्ला करने के बाद अपराधी भागने लगे. दोनों चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे. महिला ने सदर थाना में चेन छिनतई की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: रांची में लोगों के हत्थे चढ़ा चोर, जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले