Search
Close this search box.

इगल हंटर कंपनी के खिलाफ कर्मियों की शिकायत, ज्यादा दाम में शराब बेचने का बनाया जाता है दबाव

साहेबगंज: इगल हंटर कंपनी से बहाल सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने उत्पाद अधीक्षक साहेबगंज को एक क्षापन सौंपा है, और पांच माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की है. कंपनी के कोऑडिनेटर संतोष प्रसाद गुप्ता, उनके प्रतिनिधि बमभोली पांडेय, राकेश सिंह पर पैसे मांगने पर टाल मटोल और उत्पाद विभाग में धरना देने को कहे जाने का आरोप है.

 

ओवर रेटिंग करने का बनाया जाता है दबाव

शराब दुकान कर्मियों की ये भी शिकायत है कि बमभोली पांडेय धमकी देकर ओवर रेटिंग कर पैसे मांगते हैं. जो ऐसा कर पैसे नहीं देगा उसको काम से हटा देने की धमकी दी जाती है. कहा जाता है कि ओवर रेटिंग नहीं करने के ऑफिस का खर्च कैसे चलेगा हमें भी तो उपर तक पहुंचाना पड़ता है. इन लोगों ने उत्पाद अधीक्षक और उपायुक्त से ओवर रेटिंग से बचाने और बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बेखौफ अपराधी, मुंशी से पौने चार लाख रुपये लूटे, महिला से चेन छीनी